समस्याओं का समाधान न होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
-अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिया समाधान का आश्वासन
लोकतंत्र भास्कर
सरधना (मेरठ)। देहात क्षेत्र में लोकप्रिय कॉलेज रोड के रहने वाले लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। पीड़ित लोगों ने जमकर नारेबाजी की, साथ ही तहसील सभागार में जन समस्याएं सुनने पहुंचे अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
तहसील परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि लोकप्रिय रोड का लगभग डेढ़ किलोमीटर का मुख्य मार्ग कई वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है, जिसकी कोई शुद्ध बुद्ध लेने को तैयार नहीं है। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि कुछ महीने पहले ग्राम पंचायत सरधना देहात द्वारा दोनों और की नाली निर्माण कराया गया था, जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। नाली बनते ही जगह-जगह से टूट गई और धंस गई। कॉलोनी स्थित बच्चा श्मशान की सफाई कागजों में कर दी गई है, जिसका पैसे पूर्व सेक्रेटरी खा गया है। मौके पर सफाई नहीं हुई। अमृत सरोवर तालाब में भी खुला भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने कुछ दिन पहले खंड विकास कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर दो माह बाद आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर ललित गुर्जर, मनमोहन त्यागी, सीमा विश्वकर्मा, रीता शर्मा, सरवन देवी, अतर कली, अंकुर गुप्ता, रिहान मलिक, कुंवर पाल शर्मा आदि मौजूद रहें।