सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम: लोगों को किया जागरूक
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आरंभ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स, रेंजर्स और एनएसएस इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट लता कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और लोगों को हेलमेट पहनने, वाहन गति को नियंत्रित रखने, सड़क पर सावधानी बरतने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों को बताया। रेंजर्स प्रभारी प्रो. अनुजा गर्ग ने सभी को ‘गुड सेमेटेरियन’ बनने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम ने छात्राओं को लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए अन्य लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने रोड सेफ़्टी क्लब के प्रयासों की सराहना की। आयोजन में 30 छात्राओं ने सहभागिता की।