शिक्षासेतु मिशन ने शुरू किया ज्योति से ज्योति जले अभियान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान पर क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन ने ज्योति से ज्योति जले अभियान शुरू किया है।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि इस अभियान का लाभ उन अभाव ग्रस्तों को मिल रहा है, जो पैसे की तंगी से अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाते। इस मुहिम के तहत शिक्षा सेतु के लाभार्थी बड़े बच्चे अपने इलाके के छोटे बच्चों को पढ़ा रहे हैं। पढ़ाने व समझाने की कला विकसित होने से उन बड़े बच्चों का भी ज्ञानवर्धन हो रहा है। तेजगढ़ी में डोली, सोनिया व मुस्कान, यूनिवर्सिटी में जया, डालमपुर में मीनाक्षी, कुटी गांव में नंदनी, रामगढ़ी में प्राची व जागृति विहार में वंश की कक्षाएं निरंतर चल रही हैं। शिक्षासेतु से जिन बच्चों को फीस, बुक्स व ड्रेस आदि दी जाती है, वे बदले में अभावग्रस्त बच्चों को फ्री पढ़ा रहे हैं।