विधायक साल में एक या दो बार आते हैं और धार्मिक कार्यक्रम करवा कर लौट जाते हैं
सिरसा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला सिरसा विधानसभा के गांव नटार पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। उनके साथ महेश यादव एडवोकेट, सुधीर हुड्डा, बलजिंद्र सिंह बग्गा व प्रेम मजोका मौजूद रहे। अमीर चावला ने सिरसा विधायक गोपाल कांडा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उन्हें इस उम्मीद से विजयी बनाकर विधायक बनाती है, ताकि वे लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे, लेकिन शायद विधायक गोपाल कांडा की कार्यशैली को देखकर नहीं लगता कि उन्हें आम जनमानस से कोई सरोकार हो। साल में एक या दो बार आते हैं और धार्मिक कार्यक्रम करवाकर वापस लौट जाते हैं।
चावला ने कहा कि हमें सबसे पहले ये सोचना है कि हमारा हितैषी कौन है, कौन हमारे सुख-दुख में काम आ सकता है। सरेआम विधायक कहते हैं कि वो वोट खरीदकर विधायक बने हैं, इसलिए क्यों जनता के लिए अपना समय बर्बाद करें। वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमें समय को पहचानना होगा। किसी के प्रलोभन में नहीं आना। लालच में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करना है, जिससे कि आगामी 5 सालों तक हमें पछताना पड़े। चावला ने कहा कि वर्तमान सरकार की नियत विकास की नहीं, विनाश की है। सीएम तीन दिन सिरसा में जनसंवाद करके गए, नशे को लेकर विचार-विमर्श भी हुआ, लेकिन सीएम ने नशे पर पाबंदी के लिए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके चलते लोगों में भारी रोष है। चावला ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनहित से जुड़ी अनेक घोषणाएं की है।
उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और इस तानाशाह सरकार को देश की जागरूक जनता अपने वोट की चोट से सत्त्ता से बाहर करने का काम करेगी। इस मौके पर सरपंच बाबूलाल गलगट, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, ब्लॉक मेंबर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।