यूपी पुलिस योद्धा ने एमएंडई फतेह-11 को हराया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रथम महावीर त्यागी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के गोल्ड कैटेगरी के फाइनल में यूपी पुलिस योद्धा ने एमएंडई फतेह-11 को हराया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद यूपी पुलिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 142 रन पर एमएंडयाई फतेह-11 को रोक दिया। एमएंड याई फतेह-11 की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुमित सिंह 62 व अभिषेक राय ने 18 रन बनाए। यूपी पुलिस योद्धा की तरफ से अक्षय कुमार ने तीन, ओम नाथ ने दो व धर्मेंद्र यादव ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी पुलिस योद्धा की टीम ने 19 ओवर में 143 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। मनीष राणा ने सबसे ज्यादा 63, ओमनाथ ने 35, वी अर्जुन मलिक ने 21 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच ओमनाथ रहे। बेस्ट गेंदबाज अक्षय कुमार, बेस्ट फील्डर रवि श्रीवास्तव, बेस्ट बैट्समैन मनीष राणा, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन सुमित सिंह रहे।
इसी के साथ कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रही प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। इस अवसर पर महावीर इंडस्ट्रीज के मालिक व वार्ड 60 के पार्षद ओम कुमार त्यागी और क्रिकेट कोच अतर अली ने खिलाड़ियों को ट्राफियां देकर उनकी हौसला अफजाई की। स्पोर्ट एक्स डायरेक्टर शोभित त्यागी, अमेरिकन इंस्टीट्यूट रोहटा रोड के एमडी वरूण कुमार और पूर्व क्रिकेटर गुड्डू, राहत इलाही, अनुज त्यागी ओर भोला आदि मौजूद रहे।