बढ़ती महंगाई से किसान मजदूर त्रस्त: संजीव तोमर
-भाकियू तोमर में आमिर को सरुरपुर युवा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नानू में आमिर के आवास पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि एकता से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती, किसान संगठित होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से किसान मजदूर त्रस्त है, एक ही उत्पादन पर तीन-चार बार महंगा टैक्स लेने से महंगाई बढ़ रही है, सरकार द्वारा इस वर्ष 20 रुपये प्रति कुंतल सरकार द्वारा गन्ने के भाव में इजाफा किया गया है, यह एक किसानों के साथ मजाक जैसा है, बढ़ती महंगाई के साथ-साथ किसानों का भाव लगभग 450 रुपए प्रति कुंतल होना चाहिए, सभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आमिर को सरुरपुर युवा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सिंह सांगवान, पश्चिम प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष ओमवीर जटपुरा, एहसान पोंटिंग, कमांडो वर्मा, शहजाद, बबलू भाई, आबिद त्यागी, विक्रम चौहान, संजीव प्रधान, तौसीफ सैफी, रईस अहमद तथा सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।