17.4 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

प्रश्न पत्र हल करने वाले गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार

प्रश्न पत्र हल करने वाले गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। गत 29 जनवरी से शुक्रवार तक प्रचलित उप्र पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न-पत्र हल करने वाले सरगना सहित 12 सदस्य आवास विकास कालोनी बडौत बागपत से गिरफ्तार  किए गए।

एसटीएफ उप्र को आनलाईन प्रचलित भर्ती परीक्षा में सिस्टम हैक करने एवं सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों / फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह (पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ) के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई  मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। बतादे कि वर्तमान समय में उप्र पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर की भर्ती परीक्षा प्रचलित है। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसटीएफ टीमों द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।

इनको किया गया गिरफ्तार

रचित चौधरी पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी ग्राम भाजू थाना बाबरी जनपद शामली (सरगना), कर्मवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना बागपत जनपद बागपत (सोल्वर), दानवीर पुत्र तेजपाल निवासी वृद्धा ज्योति कालोनी, थाना बडौत जनपद बागपत (सहयोगी), रजनीश कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद महतो निवासी बगडस थाना भगवानपुर जनपद बेगुसराय बिहार (सहयोगी), अश्वनी पुत्र नरेश कुमार निवासी कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर (सहयोगी), अनिल कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम जरूवा कटरा थाना मलपुरा जनपद आगरा (अभ्यर्थी), अक्षय तवर पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी सुनहेडा थाना खेकडा जनपद बागपत (अभ्यर्थी) , मनीष सरोहा पुत्र प्रमोद सरोहा निवासी शेरपुर लुहारा थाना छपरौली जनपद बागपत (अभ्यर्थी), आलोक चौहान पुत्र तेजपाल निवासी बावली रोड बडौत थाना बडौत बागपत (अभ्यर्थी), धर्मेन्द्र पुत्र लेखन निवासी तुमोला थाना कोसी कलॉ जनपद मथुरा (अभ्यर्थी),  लोकेश कुमार पुत्र अरविन्द सिंह निवासी पुरा थाना मंगोरा जनपद मथुरा (अभ्यर्थी) एवं आर्यदीप तोमर पुत्र ओमबीर सिंह निवासी बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत (अभ्यर्थी)।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles