प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रतियोगिता का किया आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग तथा राष्ट्र सेविका समिति महाविद्यालय तरूणी विभाग के सहयोग से युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन इतिहास विभाग परिषद के तत्वावधान में किया गया।
मॉडल प्रतियोगिता हेतु छात्राओं नें सुंदर मॉडलों का प्रस्तुतिकरण किया। निर्णायक मंडल में प्रोफ़ेसर मोनिका चौधरी तथा प्रोफ़ेसर सुधा रानी सिंह ने छात्राओं का मूल्यांकन कर उन्हें अंक प्रदान किए। प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह के द्वारा सुंदर पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को निरंतर गतिशील रहना चाहिए और अपने शिक्षकों से प्रेरणा ग्रहण कर अपने जीवन को सजाना और सवारना चाहिए, अपने जीवन में निरंतरता और जीवंतता लाकर ही वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकती हैं। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर लता कुमार, प्रोफ़ेसर अनुजा रानी गर्ग, प्रोफ़ेसर भारती दीक्षित, डॉक्टर राज कुमार सिंह, विशाल सरोज, दीपा आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रोफ़ेसर अनीता गोस्वामी ने किया।