पुलिस ने डेढ़ लाख की अफीम बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल
पीलीभीत/बीसलपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के क्रम में अभियान के तहत थाना पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के क्रम में अभियान के तहत थाना पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम सहित जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर के गांव गुरगवां निवासी रंजीत पुत्र रामरहीश व इसी गांव का अवनीश कुमार पुत्र छोटेलाल अलग अलग रंग की पन्नियों में 750 ग्राम 750 ग्राम अफीम लेकर निगोही वार्डर पर सिंगीपुर चौराहा पर खड़े हुए थे। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दोनों युवकों को दबोच लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष अचल कुमार, उपनिरीक्षक देवानंदन, कांस्टेबल मो0 अजीम, कांस्टेबल नितिन सहरावत, कांस्टेबल आकाशदीप शामिल थे।
- Advertisement -