नियम का पालन नहीं किया तो होगा सामाजिक बहिष्कार
-शादी ब्याह पर फिजूलखर्ची रोकने को लेकर मलिक समाज की हुई सभा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शादी ब्याह के मौके पर फिजूल खर्ची को खत्म करने की मांग को लेकर मलिक (मुस्लिम तेली) समाज की ओर से सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों से आहवान किया कि दिखावा बन्द हो।
मुस्लिम मलिक (तेली) समाज विकास समिति पंजिकृत (उप्र) एवं समाज के बुजुगों व जिम्मेदार नागरिकों द्वारा समाज हित में कई महत्तवपूर्ण फैसले लिए गए। खाने में कोरमा, रोटी, जरदा, बिरयानी, सामान्य चाट पकौडी, फुट चाट, कोफी चाय, कोल्ड ड्रींक बोतल वाली, दो तरह का मीठा भी दे सकता है। लड़के वाले की दस्यारी खत्म कर दी गई। लड़की वाला ड्राई फुट, फल आदि मिठाई वगैरा नहीं लायेगा। लड़की देखने के लिये लड़के वाला केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ जायेगा। अगर लड़की परिवार को पसन्द आती है तो लड़के वाला केवल एक मिठाई का डिब्बा व एक सोने की अंगूठी से लड़की को अपनायेगा और लड़की वाला भी केवल मिलाई करेगा, इसके अतिरिक्त कोई अन्य खर्च नहीं देगा। हल्दी का प्रोग्राम घर पर सादगी के साथ होगा। लड़के वाला अपनी ओर से कोई हल्दी नहीं भेजेगा। शादी में आतिशबाजी, डीजे, गाडियों का काफिला, नाच गाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
मलिक समाज का कोई भी व्यक्ति अगर इस नियम को तोड़ता है या मलिक समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा बनाये गये नियम का पालन नहीं करता है तो उसके विरूद्ध शादी का बहिष्कार व कोई अन्य दण्ड देने का अधिकार समाज के जिम्मेदार लोगों की कमेटी को होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आरिफ मलिक, प्रवक्ता अब्दुल गफ्फार, सचिव ताज मलिक, पार्षद सलीम मलिक, वरिष्ठ सपा नेता मेराज मलिक, दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष आशु मलिक, नदीम मलिक उर्फ पन्नू आदि मौजूद रहें।