12.3 C
Bareilly
Saturday, January 4, 2025
spot_img

दिनदहाड़े दलित की गोली मारकर हत्या, सनसनी

दिनदहाड़े दलित की गोली मारकर हत्या, सनसनी

-कप्तान समेत एसडीएम, एसपी देहात, एसपी क्राइम दर्जनों थाने का पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, पीएम को भेजा शव

लोकतंत्र भास्कर

मवाना। हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव रठौरा खुर्द में जाटव समाज के एक व्यक्ति की दोपहर दिनदहाड़े गांव के ही लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और कई थानों की पुलिस फोर्स समेत सीओ सौरभ सिंह भारी फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। इसी क्रम में नवनियुक्त कप्तान डाक्टर विपिन टांडा, एसपी क्राइम अनित कुमार समेत एसडीएम अंकित कुमार, नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे और मृतक परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव रठौरा खुर्द में जाटव जाति और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच में पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मामला सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एवं पंचायत जमीन पर बच्चो के खेलने आदि से दोनों पक्षों में आपसी रंजिश चल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीना पूर्व दोनों ही पक्षों मे बच्चों को लेकर भी विवाद हुआ था दोनों पक्ष आपस में विवाद रखते थे। शुक्रवार को जाटव जाति का 50 वर्षीय सोहनवीर जाटव अपने घर से किसी काम से गांव में जा रहा था। वह गांव में ही फर्नीचर का काम करता था। दोपहर को जब वह गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो तभी वाल्मीकि समाज के युवक आदित्य , अभिजीत आदि ने उसको रास्ते में रोककर अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया गोली की आवाज सुनते ही गांव में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी और घायल सोहनवीर को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सोहनवीर की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोहनवीर के चार बच्चों में दो बेटे और दो बेटी हैं और सभी अविवाहित हैं।

दिनदहाड़े सोहनवीर की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई । सोहनवीर की हत्या से उसके परिजन और बिरादरी के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने हत्यारोपी सहित वाल्मीकि समाज के अन्य लोगों के घरों पर भी पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे। ग्रामीणों के अनुसार दोनों तरफ से कई राउंड फायर भी हुए।

मामला बढ़ता देख थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। जिस पर कई थानों का फोर्स लेकर सबसे पहले सीओ मवाना सौरभ सिंह और एसडीएम मवाना अंकित कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं इसके बाद ही एसपी देहात कमलेश बहादुर भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।  गांव में तनाव व्याप्त होता देख मौके पर कप्तान डाक्टर विपिन टांडा एसपी क्राइम अनित कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहीं महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। कप्तान ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मृतक सोहनवीर के परिजनों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles