25.9 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

डॉ. एके. शुक्ला बने श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलपति

डॉ. एके. शुक्ला बने श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलपति
-नवनियुक्त कुलपति प्रो. (डॉ.) एके. शुक्ला ने जताया समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि का आभार, कहा कि आगामी पाँच वर्षों में देश की दस शीर्ष (टॉप टेन) विश्वविद्यालयों की सूची में होगा वेंक्टेश्वरा

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। देश के विख्यात वैज्ञानिक/ एप्लाइड स्टेटिस्टिकस के प्रोफेसर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के पूर्व कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला की श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्ति हुई है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने उम्मीद जताई है कि देश के इतने बड़े शिक्षाविद का वेंक्टेश्वरा के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त कुलपति प्रो. ऐ.के. शुक्ला ने कहा कि वह प्रबंधन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने अनुभव एवं सभी के सहयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध एवं नवाचारों (इन्नोवेशन) के बल पर आगामी पाँच वर्षों में वेंक्टेश्वरा को देश के ह्यह्यशीर्ष दसह्यह्य विश्वविद्यालयों/ संस्थानों की सूची में शुमार करायेंगे।

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में नवनियुक्त कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला के ह्यह्यस्वागत एवं स्म्मान समारोहह्यह्य कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह के प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति प्रो. राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डे आदि ने उनको बुके, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया।

इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने प्रबंधन की ओर से नवनियुक्त कुलपति को पूरी टीम के साथ पूरे सहयोग से विश्वविद्यालय को शिखर की ओर ले जाने के लिए उनके प्रयासों का समर्थन कर ह्यह्यअन्तोदयह्यह्य तक उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित कराने का आह्वान किया। नवनियुक्त कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को बधाई देने वालों में सलाहकार आर.एस.शर्मा, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. राम निवास शर्मा, डॉ. सर्वनन्द साहू, डॉ. एल. एस. रावत, डॉ. मोहित शर्मा, आई.टी. हेड विशाल शर्मा अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन, एस. एस. बघेल, मेरठ परिसर निर्देशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles