16.8 C
Bareilly
Sunday, December 29, 2024
spot_img

“जश्न ए गाजी” पर उर्दू विभाग में हुआ मुशायरा

“जश्न ए गाजी” पर उर्दू विभाग में हुआ मुशायरा

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रेमचंद सेमिनार हॉल में भव्य मुशायरे का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर शादान फलावदी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आदिल चौधरी (प्रसिद्ध नेता) और हाजी इमरान सिद्दीकी (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता) ने भाग लिया। मुशायरे का आयोजन युवा कवि इरशाद बेताब ने किया।

इस अवसर पर सलीम अख्तर सलीम स्याना, अली खान, फखरी मेरठी, सैयद मुहम्मद, ज्ञान ग़ज़ल, डॉ. रामगोपाल भारतीय, इरशाद बेताब, असरार-उल-हक असरार, नजीर मेरठी, डॉ. मुकर्रम अदना इश्काबादी, डॉ. यूनुस गाजी, प्रो. खालिद महमूद, अनवार-उल-हक शादान आदि ने अपने-अपने शायर पेश किए। इस अवसर पर प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी, डॉ. आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. इरशाद सयानवी, मुहम्मद शमशाद, डॉ. सैयदा, डॉ. इफ्फत जकिया, डॉ. शबिस्तां आस मुहम्मद, डॉ. फराह खान, अनिल शर्मा, भारत भूषण शर्मा, हेमन्त गोयल, जीतेन्द्र सी. राज, भारत भूषण शर्मा सीनियर, आबिद सैफी, लवी सैफी, फैजान जफर, फरहत अख्तर, नुज़हत अख्तर, लाइबा, मदीहा असलम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles