34.1 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

खेल मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा: दीपक मीणा

खेल मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा: दीपक मीणा

-शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुआ दो दिवसीय 24वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय 24वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘खेलोत्सव’ 2023-24 प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा के द्वारा महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित फाउंटेन का उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) अंजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास का उत्कृष्ट माध्यम है। छात्राएँ हार-जीत की भावना से ना खेलें, अपितु अपनी पूर्ण क्षमता से प्रतिभाग करें। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि खेल मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है। इसलिए छात्राएं टीवी और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर नियमित रूप से खेलें। प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा गुब्बारे छोड़कर खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य, विशिष्ट अतिथियों एवं छात्रा हिमांशी द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन किया गया। गत वर्ष की चैंपियन सुब्धि ने छात्राओं को खेलों की शपथ ग्रहण कराई। प्रथम दिवस पर विभिन्न  प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शटल रन में सोनी प्रथम, रिंकी द्वितीय और अनिशा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम भंडारी ने एवं रिपोर्ट लेखन डॉ. नीता सक्सेना ने किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles