बरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ 34 वां हरियाली तीज मेले का आयोजन बलजती कन्या इंटर कॉलेज पुराना शहर में किया गया। मेले का आयोजन मेला अध्यक्ष अमित कठेरिया के नेतृत्व में लगाया गया। मेले का उद्घाटन मेला संरक्षक उमेश कठेरिया और जगदीश प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मेले में सुंदर-सुंदर झांकियां एवं बालिकाओं के द्वारा नृत्य किया गया, साथ ही खाने के स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आकाश कुमार, अजीत कठेरिया, अभिजीत कठेरिया, विश्वनाथ चौधरी, अमर सिंह गंगवार, राजू मौर्य और सिविल डिफेंस बरेली की ओर से चीफ वार्डन राजीव शर्मा, अमित पंत और रंजीत वशिष्ठ सहित संजय पाठक उपस्थित रहे।