आयोग के अध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया स्वागत
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के मेरठ पहुँचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी के नेतृत्व मे लिसाड़ी रोड़ गुलमर्ग कलोनी पर फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात शकूर नगर स्थित असलम के सैफी के आवास पर शोक सभा में शामिल हुए। इस दौरान काजी शादाब, सरबजीत कपूर, बंदायूँ जिला अध्यक्ष हाजी सलीम, अंजुम निजामी, आसिफ सैफी, दानिश खान, डॉ. यूनुस, जुबैर, आरिफ, आलम सैफी, मुस्तफा अकरम, नरेश पाल हलवाई, मौ. इकबाल सैफी आदि उपस्थित रहे।