26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

अखिल भारतीय कलासाधक संगम में प्रतिभाग के लिए संस्कार भारती ने किया बैठक का आयोजन

अखिल भारतीय कलासाधक संगम में प्रतिभाग के लिए संस्कार भारती ने किया बैठक का आयोजन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। बेंगलुरु में आगामी 01 से 04 फरवरी को आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कलासाधक संगम-2024 में प्रतिभाग करने के हेतु संस्कार भारती (कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित बैठक में संस्कार भारती मेरठ महानगर अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि श्री श्री रविशंकर आश्रम बेंगलुरु में अखिल भारतीय कलासाधक संगम आयोजित होने जा रहा है। कलासाधक संगम में देश भर के लगभग 2 हजार प्रतिनिधि व कलासाधक एवं संगठनात्मक मेरठ प्रांत से 40 प्रतिनिधि व कला साधक सम्मिलित होंगे। 4 दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन में कलाओं के संरक्षण-संवर्धन के लिए विख्यात मैसूर राजवंश के राजा यदुवीर वाडियार, विजयनगर साम्राज्य के वंशज कृष्णदेवराय उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रख्यात लोक कलाकार पद्मश्री मंजम्मा जोगती, वरिष्ठ तबला वादक रविंद्र यावगल व इतिहासकार डॉ. विक्रम संपत भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 2 दिन (3 व 4 फरवरी) को प.पू. सरसंघचालक मोहन भागवत की भी उपस्थिति रहेगी। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आशीर्वचन व मोहन भागवत के समापन उद्बोधन के साथ 4 दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण होगा।

अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि संस्कार भारती द्वारा दिये जाने वाले भरतमुनि कला सम्मान समारोह में दृश्यकला विधा में मुंबई के चित्रकार विजय दशरथ आचरेकर व लोककला विधा में सिंधुदुर्ग के लोक कलाकार गणपत सखाराम मसगे को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के रूप में एक स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र एवं रुपए 1,51,000 की धनराशि भेंट की जाएगी।

बैठक में डॉ. दिशा दिनेश, अर्चना जौहरी, कवंलजीत सिंह सहित संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles